radha rani bhajan lyrics | | श्री राधा रानी भजन

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की, कौन है! जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की । सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की । सारा जहां है एक चमन और, इस चमन के फूल हम, इन सभी फूलो में श्यामा, हम निशानी आप की । ॥ कौन है! जिस पर नहीं है..। … Read more
राधा साध्यम साधनं यस्य राधा मन्त्रो राधा मन्त्र दात्री चः राधा। सर्वं राधा जीवनम् यस्य राधा राधा राधा वाचिकिम तस्य शेषम् ।। किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये हो किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये किशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये हो जुबां पर राधा राधा राधा नाम हो … Read more
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर, किशोरी तेरे चरणन में, किशोरी तेरे चरणन में, श्री राधे तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर, किशोरी तेरे चरणन में ॥ तेरी ऊँची अटारी प्यारी, मैं वारी तेरी गलियन पे, मेरेर जीवन की हो जाए भोर, किशोरी तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर, … Read more
छाएं काली घटाएं तो क्या, तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं, आगे आगे वो चलती मेरे, अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं, उसने पकड़ा मेरा हाथ है, फिर डरने की क्या बात है। श्यामा प्यारी मेरे साथ है, फिर डरने की क्या बात है ॥ उनकी करुणा का वर्णन करूँ,मेरी वाणी में वो दम नहीं,जबसे … Read more
मोहे ब्रज की धुल बना दे,लाड़ली श्री राधे,स्वामिनी श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे ॥ मैं साधन हिन किशोरी जी, दीनन में दीन किशोरी जी, दीनन में दीन किशोरी जी, मेरे सोये भाग्य जगा दे, लाड़ली श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे ॥ अज्ञानी अभागिन … Read more
एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे, भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे ॥ माना की मैं पतित बहुत हूँ, माना की मैं पतित बहुत हूँ, तेरो पतित पावन है नाम, लाड़ली श्री राधे, … Read more
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना, हे महारानी कृपा बरसाए रखना, हे राधारानी कृपा बरसाए रखना ॥ मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महारानी कृपा बरसाए रखना, हे राधारानी कृपा बरसाए रखना ॥ छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया, … Read more
राधे कौन से पुण्य किए तुमने राधा कौन से पुण्य किये तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है ॥ राधा जब सोलह श्रृंगार करे, प्रभु दर्पण आप दिखाते है, राधा कौन से पुण्य किये तूने ॥ राधा जब पनघट पे जावे, प्रभु मटकी आप उठाते है, राधा कौन से पुण्य किये तूने ॥ राधा … Read more
मीठे रस से भरियो री दोहा – राधा तू बड़भागिनी, और कौन तपस्या किन, तीन लोक के स्वामी है, राधा सब तेरे आधीन। मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे, महारानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे ॥ यमुना मैया कारी कारी, राधा गोरी गोरी, वृन्दावन में धूम मचावे, बरसाने की … Read more
आंचल में छुपा लीजिये, मुझे अपना बना लीजिए, राधा रानी कृपा कीजिए, महारानी दया कीजिये, मुझे अपना बना लीजिये, आंचल में छुपा लीजिये, राधा रानी कृपा कीजिये ॥ मेरी किस्मत बना दीजिए, मुझे अपना बना लीजिये, राधा रानी कृपा कीजिये, हो महारानी दया कीजिये ॥ पहले भी व्यर्थ हुआ, कई बार मेरा जीवन, मै तोड़ … Read more
तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी, राधा रानी हमारी, हो राधा रानी हमारी, तीनो लौकन से न्यारी, राधा रानी हमारी ॥ सनकादिक तेरो यश गावे, ब्रह्मा विष्णु आरती उतारे, देखो इंद्र लगावे बुहारी, ओ राधा रानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी ॥ सर्वेश्वरी जगत कल्याणी, ब्रज की मालिक राधा रानी, यहाँ … Read more
सखी री बरसाने में आज, लाडली प्यार लुटाती है, प्यार लुटाती है सखी री, प्यार लुटाती है, गुणों की बात ना पूछो, अवगुणो पे रीझ जाती है, सखी री बरसाने में आज, लाडली प्यार लुटाती है। ना जाने क्या भरा जादू, है इनके नैन कमलों में, निहारे कोर करुणा की, झोलियाँ भर भर जाती हैं, … Read more
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल, बरसाने में डोल, के मुख से राधे राधे बोल, राधे राधे बोल, राधे राधे बोल, बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल, श्री बरसानो धाम रंगीलो, श्री बरसानो धाम रंगीलो, धाम रंगीलो ब्रजधाम रंगीलो, राधे है अनमोल, के मुख से राधे राधे बोल, राधे है अनमोल, के … Read more
श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे, नाम महा धन है अपनों, नहीं दूसरी सम्पत्ति और कमानी, छोड़ अटारी अटा जग के, हमको … Read more
जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे…. नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है, जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे…. नाम मेरी राधा रानी का, सदा देता सहारा है, तू भी एक बार जप ले, यह नाम बड़ा प्यारा है, … Read more
- तेरो ललना लिरिक्स | Tero Lalna -जुग जुग जीवे री यशोदा मैया
- सोहनी सूरत वालेया आ अखिया विच डेरा ला लिरिक्स
- सांवले से कान्हा लिरिक्स ( निखिल वर्मा )
- आ श्यामा मैनू दस वे तेरा कित्थे ठिकाना लिरिक्स
- सोहना जी सोहना मेरा श्याम नी मैं वारी जावां लिरिक्स
- तूने अजब रचा भगवान महीना होली का लिरिक्स
- लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी लिरिक्स
- रोटी खा ले ठाकुरा मैं मर जाणा सिर चढ़ के लिरिक्स
- श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स