कर लेना तुम भजन राम भब से पार उत्तर जाओगे
कर लेना तुम भजन राम का
भव से पार उत्तर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे ।
इन आंखों की आदत बुरी है,
ताका झांकी करती है,
इनसे कराओं दर्श राम के,
भव से पर उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे ॥
इन कानों की आदत बुरी है,
इधर उधर की सुनते है,
इन कानों की आदत बुरी है,
चुगली सुनते फिरते है,
इनको सुनाओ भजन राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे ॥
इस जिभ्या की आदत बुरी है,
चुगली करती फिरती है,
इस जिभ्या की आदत बुरी है,
सबकी चुगली करती है,
इससे गवांओ भजन राम के,
भव से पार उत्तर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे ॥
इन हाथों की आदत बुरी है,
मारा पीटी करते हैं,
इनसे जलाओ दीप राम के,
भव से पार उत्तर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उत्तर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
राम नाम अति मीठा है लिरिक्स – राम भजन
- राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)
- जान से भी प्यारा राम लिरिक्स | Inderjit Nikku bhajan
- आओ राम जी संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी
- बेर तोड़ तोड़ झोली विच पावे भिलनी कंडा चुबे लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी