
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मै मुक्कदर का मारा हु माता
अपने चरणों से मुझको लगा लो
दरबदर मै भटकने लगा हु
दम निकल जायेगा माँ बचालो
दम निकल जायेगा माँ बचालो
करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ
दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में
टुटके मै बिखर सा गया हु
आ गया हु कहा से कहा मै
करदे कृपा हे माँ शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो
महिषासुर को मिटाती हो मैया
शहस्त बाहू बढे जब भी पापी
दुर्गे काली हो जाती हो मैया
कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
- मंगल करनी अमंगल हरनी देर लगा दी आने में लिरिक्स
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- Maa Main Khada Dware Pe Lyrics | माँ मैं खड़ा द्वारे पे
- फूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती – mata rani bhajan