मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए मेरे राम जी की
मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए
मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए
मेरे राम जी की अलबेली
सरकार होना चाहिए।
माता सीता की तरह
हर नारी होना चाहिए।
भाई लक्ष्मण की तरह
आज्ञाकारी होना चाहिए।
हनुमान जैसा
राम भक्त होना चाहिए।
मेरे राम जी की अलबेली
सरकार होना चाहिए।
राम राम सिया राम,
राम राम सिया राम
सनातन का तो बस
एक ही है सपना।
राम नाम जपना और
भारत देश अपना।
राम राम सिया राम,
राम राम सिया राम।
घर घर भगवा
ध्वज होना चाहिए।
हर एक मस्तक पर
तिलक चंदन होना चाहिए।
सबकी जुबां पे
राम नाम होना चाहिए।
मेरे राम जी की
अलबेली सरकार होना चाहिए।
राम राम सिया राम,
राम राम सिया राम
राम नाम की लूट है
लूट सके तो लूट ।
अंतकाल पछताएगा
जब प्राण जाएंगे छूट।
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए
मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए
मेरे राम जी की अलबेली
सरकार होना चाहिए।
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के लिरिक्स
स्वामी मेरा परमहंस महाराज – छन्द
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता