मुझे अपना बना लो श्याम बेटी कह बुला लो
मुझे अपना बना लो श्याम ।
बेटी कह बुला लो श्याम ।
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू ।
मुझे अपना बना लो श्याम……..
ओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम | – 2
तेरे दर्शन को सांवरिया, मेरी पलके तरसती है | – 2
तेरी यादो के आँगन में, कितना ये बरसती है।
आकर प्यास बुझा देना, गोदी में सुला लेना। -2
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू।
ओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम ।-2
मेरे मन के मंदिर में, बसी तेरी ही मूरत है।-2
दुनिया के नजारो से वो लगती खूबसूरत है।
तेरी सेवा मेरा जीवन, तेरी पूजा मेरा अर्पण । -2
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू ।
ओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम । – 2
सुना है मेने सांवरिया, तू हारो का सहारा है। -2
डूब रही मेरी कश्ती, मिला ना कोई किनारा है।
मांझी बन के आ जाना, साहिल से मिला जाना | – 2
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू।
ओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम । – 2
गमो की काली बदरी श्याम, अरचू के सिर मंडराए । – 2
गर्दिशो की आंधी में, हौसला टूट ना जाए।
सम्भालो तुम मुझे भगवन, थमा दो अपना अब दामन | -2
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू।
ओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम । – 2
मुझे अपना बना लो श्याम ।
बेटी कह बुला लो श्याम ।
में तेरी हु बता दे तू, गले फिर से लगा ले तू।
मुझे अपना बना लो श्याम
आओ श्याम, मेरे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम | – 3
- श्री खाटू श्याम स्तुति लिरिक्स |हाथ जोड़ विनती करूं
- झोलिया भर दो ओ खाटू वाले तेरे दर से ना जाऐगें खाली
- उस बाँसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की लिरिक्स
- मैंने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में लिरिक्स
- सारे जगत में घूम लिया मेरे श्याम सा दिलदार नहीं