भजन – मुझे ऐसा लिया संभाल खाटू वाले ने
खाटू वाला मेरा खाटू वाला
खाटू वाला मेरा खाटू वाला
मुझे ऐसा लिया संभाल खाटू वाले ने
मुझे कर दिया मालामाल खाटू वाले ने
1 . दर पे बुलाके शाम धनि ने कर दिए वारे न्यारे
मेरे कर दिए वारे न्यारे -2
भरसो से बिगड़े थे जो बाबा ने काज सवारें
बाबा ने काज सवारें – 2
हल कर दिए सभी सवाल खाटू वाले ने ,
मुझे ऐसा लिया संभाल खाटू वाले ने ….
2 . अच्छा कर दिया ख़ुशी से भर दिया इज़्ज़त खूब दिलाई
इज़्ज़त खूब दिलाई – 2
दुनिया की हर श्रेय मैंने बाबा के दर से पाई
बाबा के दर से पाई – २
है रखा मेरा ख्याल खाटू वाले ने -2 ,
मुझे कर दिया मालामाल खाटू वाले ने। ……
3. कृष्णा भावरा शीश के दानी गुण तेरे है गाता
गुण तेरे है गाता – 2
सुन्दर सुन्दर भजनो को तेरे जोगी से लिखवाता
तेरे जोगी से लिखवाता – 2
है संवारा मेरा सुर ताल खाटू वाले ने – 2
मुझे कर दिया मालामाल खाटू वाले ने। ……
खाटू वाला मेरा खाटू वाला
खाटू वाला मेरा खाटू वाला
मुझे ऐसा लिया संभाल खाटू वाले ने
मुझे कर दिया मालामाल खाटू वाले ने