
आये जो देवी मैया के दर पे उन पे तो सारी खुशिया
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरे दर्शन को मंदिर हम जायेंगे
अपने दामन में खुशिया भर लायेंगे
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
मैं भी सजना तेरे संग जाउंगी
देख माता को तृष्णा मिटाउंगी
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
बरसो से अपना ख्वाब था तीरथ पे जाये हम
फूलो की माला साथ ले माँ को सजाये हम
अपनी तमन्ना आस भी तुझको बताये हम
लेकर प्रसाद हाथ में मंदिर को जाये हम
माँ के सिवा ना कोई है अपना जहान में
सिमटी है सृष्टि ये मैया के नाम में
मैया के नाम में मैया के नाम में
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरी दया से अम्बे माँ बिछड़े ही मिलते है
तेरी कृपा से धरती में ये फुल खिलते है
आकर यंहा पे जुड़ गए रिश्ते जो टूटे थे
चलने लगे साथ अब पीछे जो छुटे थे
जाने तू कब क्या कर दे माँ ये कमाल है
कहते तभी लोग ये तू बेमिसाल है
तू बेमिसाल है तू बेमिसाल है
आये जो देवी मैया के दर पे उन पे
तो सारी खुशिया है बरसे
जय माँ जय माँ जय माँ
जय माँ जय माँ जय माँ
सावन की रुत है आजा माँ हम झूता तुझे झुताएंगे लिरिक्स
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
- ਮਾਂ ਚਿੰਤਾਪੂਰਨੀ ਨਾਲ ਮੇਰੇ ਫਿਰ ਮੈਨੂੰ ਚਿੰਤਾ ਕਿਸ ਗੱਲ ਦੀ
- चंदन दी पालकी लिरिक्स | Chandan Di Palki – Roshan Prince
- पा भंगड़े पा भंगड़े आज मैया मेरे नाल पा भंगड़े
- मायें नी मेरी वार क्यों लाइयाँ ने देरियाँ लिरिक्स
- माँ चिंतापुरनी नाल मेरे फिर मैनु चिंता किस गल दी