आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ
जयकारा शेरावाली दा
बोल साचे दरबार की जय
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ
शेरां वाली मेहरां वाली माँ जोतां वाली
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी
मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे हो
मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ
तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले हो
चरणों में तेरे मैंने, तन मन वारा माँ
मान ले मेरी विनती मैया,
एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से
नयनो के द्वार सजा दे
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ
जय माता दी, जय माता दी
कष्ट निवारे, शेरों वाली
पार लगादे, शेरों वाली
है दुःख हरनी, शेरों वाली
बिगड़ी बना दे, शेरों वाली
प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी
सावन की रुत है आजा माँ हम झूता तुझे झुताएंगे लिरिक्स
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- Maa Main Khada Dware Pe Lyrics | माँ मैं खड़ा द्वारे पे
- फूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती – mata rani bhajan
- शेराँ वाली माँ नू मनाइये लिरिक्स | Sherawali maa nu mnaiye