इस दुनिया में श्याम तू मेरा मुकाम
दोहा – भटकत भटकत हार गया,
बिगड़ गए मरे हालात,
ऐ श्याम तेरे दर पे ही,
बिगड़ी बनी मेरी बात ||
इस दुनिया में श्याम तू मेरा मुकाम,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मरी पहचान,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान ||
जब तक ना था तू मेरा,
मेरा ना कोई था,
ना थी राहे ना थी मंजिल,
हम सफर ना मेरा,
तूने मुझे उठाया,
गले से लगा लिया,
उस घड़ी उस डगर,
उस सफर को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान ||
जो ना मिला था जग से,
वो तूने दे दिया,
जो मिला मुझको जग से,
वो तूने ले लिया,
इतनी कृपा की तूने,
मेरा नाम तूने कर दिया,
उस कृपा उस महर,
उस दया को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान ||
जब तक जियू में बाबा,
भूलू ना ये कृपा,
चाहे जियू दो पल ही,
हर पल रहूँ तेरा,
बरसे कृपा ये सब पे,
ये विनती मेरी,
तेरे दर पे झुक जाये,
बाबा सारा जहाँ,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान ||
इस दुनिया में श्याम तू मेरा मुकाम,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान,
ऐ श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान ||
जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नहीं आता लिरिक्स
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे लिरिक्स
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स
- मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स