एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ||
देख मेने तेरे लिए माखन निकाला,
देख मैंने तेरे लिए माखन निकाला,
माखन निकला प्यारे, माखन निकाला,
जी भर के तू खाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ||
देख मैने तेरे लिए माखन निकला,
देख मैने तेरे लिए माखन निकला,
माखन निकला प्यारे, माखन निकला,
छम छम नाच दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ।।
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
गोपिया बुलाई, राधा रानी है आई,
आकर के रास रचाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ।।
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
ऊँची हवेली प्यारे, ऊँची हवेली,
आके तू दरश दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ।।
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन गरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ।।