ओ कुछ ऐसा कर कमाल राम तेरा हो जाऊ में झूठी दुनिया का
कुछ ऐसा कर कमाल
राम तेरा हो जाऊ
में झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
राम तेरा हो जाऊ
ये दिल तो यहीं गाता है
बस राम नाम के गुण
भजता रहे ये रात दिन
श्री राम नाम की धुन
खो जायेंगे संभाल के तेरा हो जाऊ
में झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊं
मेरी नाव है मझधार में
भवपार लगा देना
किरपा करो अब तार दो
हमें मुक्ति दिला देना
मे करता हु अरदास के तेरा हो जाऊ
में झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
के तेरा हो जाऊं
ओ कुछ ऐसा कर कमाल
राम तेरा हो जाऊं
में झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
राम तेरा हो जाऊं
- आओ राम जी संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी
- बेर तोड़ तोड़ झोली विच पावे भिलनी कंडा चुबे लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी लिरिक्स
राजन के राजा महाराजन के महाराजा लिरिक्स