कौशल्या दशरथ के नंदन राम ललाट पे शोभित चन्दन
कौशल्या दसरथ के नंदन
राम ललाट पे शोभित चन्दन,
रघुपति की जय बोले लक्ष्मण,
राम सिया का हो अभिनन्दन,
अंजनी पुत्र पड़े हैं चरण में,
राम सिया जपते तन मन में….
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु स दसरथ अजर बिहारी…
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम,
राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम…
मेरे तनमन धड़कन में,
सिया राम राम है,
मन मंदिर के दर्पण में,
सिया राम राम है,
तूही सिया का राम,
राधा का तू ही श्याम
जन्मो जनम का ही ये साथ है
मीरा का तू भजन,
भजते हरी पवन,
तुलसी में भी लिखी ये बात है…
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी…
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम, राम सिया राम,
सिया राम, जय जय राम,
राम सिया राम,
सिया राम, जय जय राम…
राजन के राजा महाराजन के महाराजा लिरिक्स
चोला माटी के हे राम एकर का भरोसा चोला माटी के हे लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता
- मुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की लेना लिरिक्स