खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी
खाटू वाले शीश के दानी में तो तेरी हुई दीवानी,
श्याम सांवरियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी जिंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मै तो तेरी हुई दीवानी,
हारे का तू, सदा सहारा मुझको तेरा सहारा है,
तेरे जैसा और न दूजा तू तो सब से न्यारा है,
तुझसे वीर नहीं लसाहनी देख हुई सब को हैरानी,
श्याम सांवरियां हमने अपनी तर नाम लिखी जिंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी में तो तेरी हुई दीवानी,
तीन वान के धारी कहता तुझको सभी जमाना है,
वक्र खा गए चक्रधारी वान का देख निशाना है,
जिस पल वान वला तूफानी तेरी शक्ति कृष्ण ने मानी,
श्याम सांवरियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी जिंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी में तो तेरी हुई दीवानी,
शीश काट के दान में दिया तुझसे बड़ा ना दानी है,
दानी वीर कहलाये जग में कहते ज्ञानी ज्ञानी है,
तेरी लीला जिस ने जानी हुआ खुशी से पानी पानी,
श्याम सांवरियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी जिंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी में तो तेरी हुई दीवानी,
तेरी सूरत पे ये वारि बार बार बलिहारी है,
लीला वाले श्याम धनि की महिमा सब से न्यारी है,
सब की मन की तूने जानी राजा अमर हो गई कहानी,
श्याम सांवरियां हमने अपनी तेरे नाम लिखी जिंदगानी,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई दीवानी,