चाहे हारे है बेचारे है, चाहे हारे है गम के मारे है, हम सांवरिया तेरे सहारे है, हम साँवरिया तेरे सहारे है, मुश्किल है कठिनाई है, आँख चाहे भर आयी है, पर सांवरिया तेरे प्यारे है, साँवरिया तेरे सहारे है।
दुनिया से क्या कहूं, साथ ना देता कोई, हारे का तू है सहारा, गम हरेगा तू ही, तू नैया है खिवैया है, डुबो को पार उतारे है, हम साँवरिया तेरे सहारे है, साँवरिया तेरे सहारे है।
दीनो के नाथ तुम,दे दो ना साथ तुम, गिरने ना मुझको तुम दोगे, थाम लोगे तुम, यही सोचकर सांवरिया, हम तुमको आज पुकारे है, हम साँवरिया तेरे सहारे है, साँवरिया तेरे सहारे है।
चाहे हारे है बेचारे है, चाहे हारे है गम के मारे है, हम सांवरिया तेरे सहारे है, हम साँवरिया तेरे सहारे है, मुश्किल है कठिनाई है, आँख चाहे भर आयी है, पर सांवरिया तेरे प्यारे है, साँवरिया तेरे सहारे है।
चाहे हारे है बेचारे है pdf
गुरु भक्ति कमा प्रेमी गुरु की महिमा गा प्रेमी
तेरे नाम से सांवरिया जीवन बदल गया है – खाटू शाम भजन
- मैंने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में लिरिक्स
- सारे जगत में घूम लिया मेरे श्याम सा दिलदार नहीं
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स