
भजन – छाएं काली घटाएं तो क्या लिरिक्स
छाएं काली घटाएं तो क्या,
तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं,
आगे आगे वो चलती मेरे,
अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं,
उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
फिर डरने की क्या बात है।
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है ॥
उनकी करुणा का वर्णन करूँ,
मेरी वाणी में वो दम नहीं,
जबसे इनका सहारा मिला,
फिर सताए कोई गम नहीं,
करती ममता की बरसात है,
मेरी लाडो की क्या बात है,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है ॥
क्यों तू भटके यहाँ से वहाँ,
इनके चरणों में आ बैठ ना,
छोड़ दुनिया के नाते सभी,
श्यामा प्यारी से नाता बना,
ये कराती मुलाक़ात है,
मेरी श्यामा की क्या बात हैं,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है ॥
गर हो जाये करुणा नजर,
बरसाना बुलाती हैं ये,
बिन्नू क्यों ना दीवाना बने,
हृदय से लगाती है ये,
प्यार करने में विख्यात है,
मेरी लाड़ो की क्या बात है,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है ॥
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इसके होते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है ॥
भक्तिमति मणि – बाकें बिहारी का चमत्कार और लीला
श्री चरण पधारे है हम स्वागत करतें है
छाएं काली घटाएं तो क्या लिरिक्स pdf
- तेरो ललना लिरिक्स | Tero Lalna -जुग जुग जीवे री यशोदा मैया
- सोहनी सूरत वालेया आ अखिया विच डेरा ला लिरिक्स
- सांवले से कान्हा लिरिक्स ( निखिल वर्मा )
- आ श्यामा मैनू दस वे तेरा कित्थे ठिकाना लिरिक्स
- सोहना जी सोहना मेरा श्याम नी मैं वारी जावां लिरिक्स
- तूने अजब रचा भगवान महीना होली का लिरिक्स
- लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी लिरिक्स
- रोटी खा ले ठाकुरा मैं मर जाणा सिर चढ़ के लिरिक्स
- श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स