जिसके हृदय में राम नाम बंद है उसको हर घडी
जिसके हृदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनद है
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा
इस दुनिया से कर के किनारा
राम जी की रजा में जो रजामंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनद है
जिसके हृदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनद है
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे
निंदा चुगली कभी ना किसी की करे
जिसको सत्संग हर दम ही पसंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनद है
जिसके हृदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
बोल पींजरे का तोता राम लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता