
जो मैं होता सांवरे मोर तेरे खाटू का, तुझे नाच के दिखाता, तेरे मुकुट पे मैं सज जाता, तुझे झूम झूम भजन सुनाता, जो मैं होता साँवरे, मोर तेरे खाटू का ।।
जो में होता साँवरे, लीला तेरे खाटू का, तुझे पीठ पे बिठाता, अपना शहर तुझे दिखाता, तुझे अपने मैं घर ले जाता, जो में होता साँवरे, लीला तेरे खाटू का ।।
जो मैं होती साँवरे, मोरछड़ी खाटू की, तेरे हाथों में आ जाती, तेरे मंड में रह जाती, भक्तों का बेड़ा पार लगाती, जो मैं होती साँवरे, मोरछड़ी खाटू की।।
जो मैं होता साँवरे, इत्र तेरे खाटू का, तेरी माला पे गिर जाता, तेरी ठोड़ी पर लग जाता, या मैं भक्तों के साथ चला जाता, जो मैं होता साँवरे, इत्र तेरे खाटू का ।।
जो मैं होती साँवरे, चिट्ठी तेरे खाटू की, सबके घर में में चल जाती, सबको तेरी याद दिलाती, सबको तेरा संदेशा पहुंचाती, जो मैं होती साँवरे,चिट्ठी तेरे खाटू की।।
जो मैं होता साँवरे, फूल तेरे खाटू का, तेरी बगिया में लग जाता, तुझको सुंदर श्याम सजाता, तेरे चरणों में बिछ जाता, जो मैं होता साँवरे, फूल तेरे खाटू का ।।
जो मैं होता सांवरे, मोर तेरे खाटू का, तुझे नाच के दिखाता, तेरे मुकुट पे मैं सज जाता, तुझे झूम झूम भजन सुनाता, जो मैं होता साँवरे, मोर तेरे खाटू का।।
जो मैं होता सांवरे मोर तेरे खाटू का pdf
- श्री खाटू श्याम स्तुति लिरिक्स |हाथ जोड़ विनती करूं
- झोलिया भर दो ओ खाटू वाले तेरे दर से ना जाऐगें खाली
- उस बाँसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की लिरिक्स
- मैंने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में लिरिक्स
- सारे जगत में घूम लिया मेरे श्याम सा दिलदार नहीं
- सांवले से कान्हा लिरिक्स ( निखिल वर्मा )
- आ श्यामा मैनू दस वे तेरा कित्थे ठिकाना लिरिक्स
- सोहना जी सोहना मेरा श्याम नी मैं वारी जावां लिरिक्स
- तूने अजब रचा भगवान महीना होली का लिरिक्स
- लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी लिरिक्स