
तुझे कब से पुकारे तेरा ताल आजा माँ शेरोवाली भजन
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा माँ शेरोवाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे आंसू कहेंगे मेरा हाल
आजा माँ शेरो वाली,
भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल
आजा माँ शेरो वाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स
काली काली अमावस की रात मैं काली निकली काल भैरव की लिरिक्स
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता