तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha

तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी

तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो,
झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको,
बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो,
तुम्हे हर घडी मां प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।।

ज़माने से तुमको जो नही मिला है,
मिलेगा यही माँ को बतला के देखो,
नही बात कोई भी टलेगी तुम्हारी,
ये दावा है विनती सूना करके देखो,
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।।

जिधर देखता हूँ चर्चा यही है,
कोई माँ के जैसा दूजा नही है,
कहोगे वो तुम भी जो मैं कह रहा हूँ,
भवन माँ भवानी के जाकर तो देखो,

तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।।

भुला करके बैठे थे हँसना सदा जो,
वो फूलो के जैसे मुस्का रहे है,
महकने लगेगा तुम्हारा भी जीवन,
ऐ “लख्खा” तू सर को झुका करके देखो,
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।।

तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो,
झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको,
बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो,
तुम्हे हर घडी मां प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।।

हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्सफूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती
Maa Main Khada Dware Pe Lyricsशेराँ वाली माँ नू मनाइये लिरिक्स
माँ ने खेल रचाया हैकल्ले कल्ले दी शिकायत लावांगा
ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान मतलब के रिश्तों को तोड़कर के प्यार के बंधन में आन लिरिक्स
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए लिरिक्समानो तो मैं गंगा माँ हु ना मानो तो बहता पानी लिरिक्स

कब तक गीत सुनाऊं राधा लिरिक्स

तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी pdf

Leave a Comment