तुम लौट के आओ

तुम कहाँ गये गणराज
तुम्हे ढूंढ रहा जग आज
तुम लौट के आओ ना गजानन 
तुम लौट के आओ ना
हाथ जोड़ के तुम्हे मनाऊ 
मोतीचूर का भोग लगाऊ 
तुम गौरा के हो बड़े लाडले
 माँ गौरा की कसम चढाऊ
 मोरी सुन लो अरज महाराज
 तुम हो देवो के सरताज 
तुम लौट के आओ ना गजानन
 तुम लौट के आओ ना
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता 
हरो हमारे कष्ट विधाता
 हम अज्ञानी मुरख बड़े है 
पूजन अर्चन कुछ नही आता 
गिरी हम दुःखो कि गाज
 भगतो की बचाओ लाज 
तुम लौट के आओ ना गजानन
 तुम लौट के आओ ना
तुम कहाँ गये गणराज 
तुम्हे ढूंढ रहा जग आज 
तुम लौट के आओ ना गजानन 
तुम लौट के आओ ना
मोरे अंगना गजानन आये री लिरिक्स – गणेश भजन
मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदला
- मैं गणपति को जब भी पुकारा तूने आकर के दिया सहारा लिरिक्स
- मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ आओ जी गजानन लिरिक्स
- आ जाओ गजानन आसन पे रामायण होने वाली है लिरिक्स
- मन्दिर के आस पास डोलें गजानन हमसे न बोलें लिरिक्स | गणेश भजन
- गणपति गणेश जय-जय गौरी के लाला
- हे गजानन आपकी दरकार है लिरिक्स
