
तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है
तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है,
ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
ये जो दुनिया है ये बन है काँटों का तू फुलवारी है
ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
दूखन लागी है माँ तेरी अँखियाँ
मेरे लिए जागी है तू सारी-सारी रतियाँ
मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है
ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
अपना नहीं तुझे सुख-दुख कोई
मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई
मेरे हँसने पे मेरे रोने पे तू बलिहारी है
ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
माँ बच्चों की जां होती है वो होते हैं
क़िस्मत वाले जिनके माँ होती है
कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है न्यारी-न्यारी है
ओ माँ ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
तू कितनी भोली है प्यारी-प्यारी है,
ओ माँ, ओ माँ ओ माँ प्यारी माँ
सावन की रुत है आजा माँ हम झूता तुझे झुताएंगे लिरिक्स
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता