तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
वक्त आते रहे वक्त जाते रहे
तन के जख्म तो हमको सताते रहे
तुमने मरहम लगायी आराम हो गया
जख्म तूने भरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
झोली भरती है तू ध्यान रखती है तू
अपने भक्तो की चिंताए हरती है तू
खुशिया तुमसे मिली सब खुशहाल हो गया
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
तेरी चौखट पे हर कोई सजदा करे
तू है ममता मई सबसे पे रहमत करे
जो भी चरणों का तेरे गुलाम हो गया
पहले गुमनाम था अब तो नाम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
- मेरी माँ दे सिर उते लाल चुन्नीयां
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera