तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
तेरी कृपा से मैया हर काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
वक्त आते रहे वक्त जाते रहे
तन के जख्म तो हमको सताते रहे
तुमने मरहम लगायी आराम हो गया
जख्म तूने भरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
झोली भरती है तू ध्यान रखती है तू
अपने भक्तो की चिंताए हरती है तू
खुशिया तुमसे मिली सब खुशहाल हो गया
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
तेरी चौखट पे हर कोई सजदा करे
तू है ममता मई सबसे पे रहमत करे
जो भी चरणों का तेरे गुलाम हो गया
पहले गुमनाम था अब तो नाम हो गया
काम तूने किया मेरा नाम हो गया
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- Maa Main Khada Dware Pe Lyrics | माँ मैं खड़ा द्वारे पे
- फूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती – mata rani bhajan
- शेराँ वाली माँ नू मनाइये लिरिक्स | Sherawali maa nu mnaiye