तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम मेरे अलबेले राम
तेरी मर्जी का मै हूँ गुलाम
मेरे अलबेले राम मेरे अलबेले राम
तेरी रज़ा मैंने करली राजी
अब दे दो सजा या इनाम
मेरे अलबेले राम…..
भक्ति में ही डूबा रहू आठोयाम
अब दे दो यही वरदान
मेरे अलबेले राम….
तेरी मर्जी का मै हूँ गुलाम
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है लिरिक्स
श्री परमहंस सद्गुरुदेव श्री पंचम पादशाही जी महाराज का जीवन
- आओ राम जी संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी
- बेर तोड़ तोड़ झोली विच पावे भिलनी कंडा चुबे लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी