
तेरे जीवन में खुशीया तमाम आएंगी ले जा माँ की दुआएं
तेरे जीवन में खुशीया तमाम आएंगी
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
नौ महीने तन के सांचे में ढलती है माँ,
फिर जनम देती है हमको पालती है माँ,
दुख है जो बच्चो को हो माँ पहचान जाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
तेरे जीवन में खुशीया तमाम आएंगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
बोझ बरसो तलाक तो उठती है माँ,
जाग कर कितनी राते बिताती है माँ,
तेरे जीवन में बेहतर मुकाम लाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
तेरे जीवन में खुशीया तमाम आएंगी,
माँ ने पैदा किया तो अपनी पहचान है,
माँ हमारी तुम्हारी सबकी भगवन है,
अपनी माँ को मन माँ वो मान जाएगी,
तेरे जीवन में खुशीया तमाम आएंगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी ॥
मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स
- मेरी माँ दे सिर उते लाल चुन्नीयां
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera