भजन – तेरे नाम के बावले हम खाटू वाले सांवरे
सुबह शाम और आठों याम, बस जयूँ मैं तेरा नाम रे,
तेरे नाम के बावले हम खाटू वाले सांवरे ।।
तू जो बोले भोग लगाऊँ, हुकम बजा के देख ले,
तेरे नाम का रोग लगा है, जांच करा के देख ले,
नाचे टाबर सारा मेरा, रुकते ना ये पाँव रे,
तेरे नाम के बावलें हम, खाटू वाले सांवरे ।।
नीले घोड़े वाले बाबा, लीला तेरी न्यारी से,
चुलकाना में भी धाम बना से, आवे दुनिया सारी रे,
पंचकुला से नारनोल तक, नाचे गाँव गाँव रे,
पुरे हरयाणे से खाटू, आवे गाँव गाँव रे,
तेरे नाम के बावलें हम, खाटू वाले सांवरे ।।
जब जब बाबा तेरी याद सतावे,
आंख्या भर भर आवे से, ‘मित्तल’ की तू जान सांवरे,
बस तेरे लिए ही गावे से, तेरे भरोसे चाले बाबा,
हम भगता की नाव रे, तेरे नाम के बावलें हम, खाटू वाले सांवरे ।।
सुबह शाम और आठों याम, बस जयूँ मैं तेरा नाम रे,
तेरे नाम के बावले हम, खाटू वाले सांवरे ।।
तेरे नाम के बावले हम खाटू वाले सांवरे pdf
सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो
गुरु भक्ति कमा प्रेमी गुरु की महिमा गा प्रेमी
- क्षिप्रा किनारे बैठे हुए है मोरे उज्जैन के महाराज
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- माँ बगलामुखी मंत्र -रोग कष्ट निवारण मंत्र | Baglamukhi matra