देखो जन्मे प्रभु राम भाग जागे रे अवध
बाजे अयोध्या में बधाई देखो जी देखो जन्मे प्रभु राम
भाग जागे रे अवध के रे छाई देखो मुखड़े पे सबके मुस्कान
खुशियों की बेला देखो केस आज आई रे
नाच रही झूमे देखो कौशल्या माई रे
करो नज़र उतराई गाओ ऋ गाओ सखियों मंगल गान
बाटो घर घर में मिठाई सब नाचो छेड़ो भाई आज नई तान
भाग जागे रे अवध के रे
ब्रह्मा विष्णु शिव देखो बलिहारी जाते हैं
देव ऋपि सारे फूल बरसाते हैं
नारद ने वीणा है बजाई देखो जी होगा सबका कल्याण
दशरथ फूले ना समाये रहे मोती रे लुटाये अब रोशन होगा नाम
भाग जागे रे अवध के रे
राम जी के रुप में नारायण जी ही आये हैं
धरम की रक्षा का प्राण लेके आये हैं
असुरों का नाश करने आये हैं बचाने साधु संतो का मान
अपनी ललना पे बलिहारी जाए करते सव प्रभु पे ही
अभिमान भाग जागे रे अवध के रे
जांघों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय
ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता
- मुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की लेना लिरिक्स