नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है हर युग में लिरिक्स

नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है हर युग में

नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है
हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


सीता जैसी नारी को रावण ने सताया है
उनके पति ने उनको बन बन में घुमाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


मीरा जैसी नारी को राणा ने सताया है
उनके पति उनको प्याला विष का पिलाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


अहिल्या जैसी नारी को इंद्र ने सताया है
उनके पति ने उनको पत्थर का बनाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


द्रोपदी जैसी नारी को कौरवो ने सताया है
उनके पति ने उनको देखो जुये में हराया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


कलयुग में नारी को दहेज़ ने सताया है
उनके पति ने उनको देखो जिन्दा जलाया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है


नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है
हर युग में दुनिया ने इसे कितना सताया है
नारी का भाग मैया तूने कैसा बनाया है

साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर

मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के हम सब मनाये लिरिक्स

Leave a Comment