प्रभु नाम गुण गा कि सौदा सचा है
प्रभु नाम गुण गा कि सौदा सचा है
शरण प्रभू की आ कि सौदा सस्ता है।
बेमतलब न फिक्र किया कर
फिक्र छोड़ तू जिकर किया कर,
वक्त न मूल गँवा।
प्रभु नाम गुण गा…..।
मतलब का संसार है प्यारे,
झूठा जग दा प्यार है प्यारे
मन नू भ्रमा कि सौदा सस्ता है।
प्रभु नाम गुण गा…..।
नेक कमाई कर ले बंदे,
खाली झोली भर ले बंदे,
बिगड़ी तू अपनी बना कि सौदा सस्ता है।
प्रभु नाम गुण गा…..।
नाम प्रभु दा जप लै बंदे,
प्रभु दा नाम ध्याय लै बंदे
मीठे फल तू खा कि सौदा सस्ता है।
प्रभु नाम गुण गा….. I