प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये आप अपने चरणों को धुला लिरिक्स
प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
मेरे घट आ गए है चरण को बढाईये
आईये करीब आके चरण को धुलायिये
हाथ मेरी माथे पर रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
रीतियों से केवटो का पार करना काम है
पार करते आप सबको केवटो का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये
चरण को धुला करके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुंचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धूला लीजिये
मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी लिरिक्स
- राम पिया तोहे सिया बुलाए लिरिक्स Ujwal Gajbhar & Amyr
- राम नाम रस पी ले प्यारे प्यास तेरी मिट जाएगी
- राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)
- जान से भी प्यारा राम लिरिक्स | Inderjit Nikku bhajan
- आओ राम जी संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी