
फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी भजन
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएगी
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएगी
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के हम सब मनाये लिरिक्स
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता