
बजरंग बली बजरंग बली
संकट काटो महाबली
जागो पवन पुत्र बलदाई
सीताराम की तुम्हे दुहाई
तेरी कृपा से सारी मुसीबत
भक्तो की है टली टली..
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली
जब जब संकट राम पे आया
तुमने रुद्र रूप दिखाया
पार गए तुम उड़कर सागर के
सीता को संदेश सुनाया
रावण की बगिया को उजाडा
अक्षय पटक पटक के मारा
तेरे सामने नही किसी की
एक भी है चली चली…
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली
ना कोई शक है, ना कोई शंका
राम नाम का बजाया डंका
लगे चीखने रावण के सिपाही
तुमने जलाई सोने की लंका
सर सर हवा लगी जब चलने
लंका लगी जोर से जलने
आग फैल गई बस पल भर में
बचे नगर ना गली गली..
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली
राम नाम का झंडा गाड़ा
चुन चुन करके, दुष्टों को मारा
राम सिया की छवी दिखाई
जब अपने सीने को फाड़ा
सबकी बिगड़ी बनाने वाले
पीते राम नाम रस प्याले
तुम्हे पुकारे लहरी बेधड़क
कर मेरी भली …
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली
भक्ति मार्ग में दृढ़ता लाने का सबसे सरल साधन
मन के बहकावे से बचो कभी-कभी हम रास्ते से भटक जाते हैं परन्तु
सात दिनों के अंदर सुखी होना चाहते हो तो यह करो ?