
बालाजी अच्छा लागे सै
सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी,
तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी ॥
तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,
तेरी गूंजे जय जयकार, मने अच्छा लागे सै,
माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,
तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै॥
मैं तो हो गया था बड़ा मजबूर बालाजी,
चरणों से हो गया था दूर बालाजी,
तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी,
तेरी भक्ति से हो या मशहूर बालाजी,
तूने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥
तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तूने भर दी मेरी गोज तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै॥
आंख्या से टपके मईया के टप टप नीर भजन लिरिक्स
“बालाजी अच्छा लागे सै” pdf
- कपि रामदूत कहलाए जब लंका जलाने आए लिरिक्स
- बजरंग बली बजरंग बली संकट काटो महाबली लिरिक्स
- जो भक्तों का रखवाला वो माँ अंजनी का लाला है
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- राम पिया तोहे सिया बुलाए लिरिक्स Ujwal Gajbhar & Amyr
- राम नाम रस पी ले प्यारे प्यास तेरी मिट जाएगी
- राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)
- जान से भी प्यारा राम लिरिक्स | Inderjit Nikku bhajan
- आओ राम जी संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी