भोले ओ भोले , तू मेरा मैं तेरा, अपना मुझे बना ले, दर्शन जरा दिखा दे।।
ओ भोले तेरा बंदा, तुझसे बड़ा शर्मिंदा, पर प्यारा मुझको लागे, माथे का तेरा चंदा, तेरा जब जब डमरू बजता, कानो को प्यारा है लगता, तू मुझे समझा दे, अपना मुझें बना ले, दर्शन जरा दिखा दे। ।
ओ भोले शमशानों में, डाला है तूने डेरा, कैसे मैं आऊं मिलने, दिल घबराता है मेरा, भोले तू तो है दिलवाला, द्वार पे लगता कभी ना ताला, तू मुझे समझा दे, अपना मुझें बना ले, दर्शन जरा दिखा दे।
भूतों के देव भोले, कलकत्ता में तेरा डेरा, तू तन पे भस्म रमाए, बैठा लगा के डेरा, इक लौटा जल से खुश होता, तेरा प्रेमी कभी ना रोता, ‘मित्तल’ को भस्म बनाए, अपना मुझें बना ले, दर्शन जरा दिखा दे।।
भोले ओ भोले, तू मेरा मैं तेरा, अपना मुझे बना ले, दर्शन जरा दिखा दे।।
मेरे सर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों
- मैंने अर्जी लिख दी बाबा तेरे दरबार में लिरिक्स
- सारे जगत में घूम लिया मेरे श्याम सा दिलदार नहीं
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स