माँ किरपा पे किरपा भजन
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो
मुरादों से झोली भर जा रहे हो
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो
मैं क्या मांगू क्या ना मांगू
नसीबों से ज्यादा दिए जा रहे हो
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो मुरादों से झोली भर जा रहे हो
तेरे तेरे नाम से माँ है मेरी पहचान, तू पूछे तभी तो यह पूछे जहान, माँ शान भी जग में किये जा रहे हो, शोहरत भी मुझको दिए जा रहे हो,..
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो मुरादों से झोली भर जा रहे हो माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो
माँ महलों में मुझको बिठाया तूने, और मुझको है अपना बनाया तूने, माँ खुशियों से जीवन भर जा रहे हो-2, अन्न धन भी मुझको दिए जा रहे हो,…..
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो मुरादों से झोली भर जा रहे हो माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो
तेरी कृपा से माँ है सुखी परिवार, हम गाते रहे तेरी जय जयकार, माँ भारत के संकट हर जा रहे हो करुणा की दृष्टि किए जा रहे हो,…
माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो मुरादों से झोली भर जा रहे हो माँ कृपा पे कृपा किए जा रहे हो