मुझे अपना बना ले मेरे राम
मन माला मेरी सांसे मनके
इक इक मनका तेरे नाम का
मेरा मुझमें न कुछ भी
मेरा सब कुछ मेरे राम का
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मेरा तेरे बिना कोई भी न काम
मैं दुनिया तो की लेना
ज़िंदगी ऐ मेरी तेरे हाथ में
जैसे तेरी मर्जी कटाई जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपने चलाई जा
तेरा हो गया हूँ मैं तो सरेआम में
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
सोहना मुख नैनो बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नई
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुन्दर नज़ारा नई
मेरी रोशन सुबह और शाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा वो चीज मुझको जरूर देना लिरिक्स
आनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है