मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – भजन लिरिक्स

भजन – मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

★ मेरा आपकी कृपा से ★

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है


 पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है ,करता नहीं हूँ कुछ भी सब काम हो रहा है....

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है


तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है ,किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है ,तेरे नाम से बुला अब गुलफाम हो रहा है...

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है


मैं तो नहीं हूँ काबिल तेरा पार कैसे पाऊँ, टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊँ ,ये तेरी प्रेरणा से सब काम हो रहा है ...

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है


 मन चरणों में लगाकर जीवन बदल गया है, हर एक पल तेरे संग में खुशियों से भर गया है, तेरी कृपा से ही अब तेरा ध्यान हो रहा है...


मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है

मेरी लगन तू है कन्हैया अभिलाषा तू है कन्हैया, मेरी जिंदगी का पतवार तू है कन्हैया, तेरे आनंद से जीवन को आराम मिल रहा है...

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है

मैं तेरे दर पर आया तेरा दर्शन पाने, तेरे चरणों में अपनी बात सुनाने, तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है...

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,जपते हो तुम मुरारी मेरा ध्यान हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से PDF


Leave a Comment