मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स

मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन

मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है


कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये
मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है



कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये
मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है



कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये
मैया के दीवानों ने जगराता कराया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है


कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली
मैया से लगन लागी भजन बनआया है
मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है
और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है

मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के हम सब मनाये लिरिक्स

साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर

Leave a Comment