रंग डार गयो री मोपे सांवरा मर गयी लाजन भजन लिरिक्स

रंग डार गयो

रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मेरो भीज्यो तन को चीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


रंग डारी चुनर कोरी रे
रंग डारी चुनर कोरी रे
मेरे भर गयो नैनन अबीर
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
एक नन्द गाँव को अहीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


पागल के ‘चित्र विचित्र’ संग,
पागल के चित्र विचित्र संग,
होरी भई यमुना के तीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

रंग डार गयो PDF


सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम लिरिक्स

परोपकार करने से फर्क तो पड़ता है – प्रेरक कहानी

Leave a Comment