राम नाम रस पी ले प्यारे प्यास तेरी मिट जाएगी

राम नाम रस पी ले

राम नाम रस पी ले प्यारे,
प्यास तेरी मिट जाएगी,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम

कितना भी गंगा जल पी ले,
तू प्यासा ही रह जाएगा,
प्यासे मन को कुछ भी दे-दे,
शांति कभी ना दे पाएगा,
राम-नाम में डूब जा प्यारे,
शांति तुझे मिल जाएगी,
रामनाम रस पी ले प्यारे,
प्यास तेरी मिट जाएगी,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम

जब तक राम से तू भागेगा,
तब तक मुक्ति नहीं पाएगा,
कुछ ना कुछ बनकर धरती पर,
बार-बार आए जाएगा,
राम भजन में लग जा प्यारे,
मुक्ति तुझे मिल जाएगी,
रामनाम रस पी ले प्यारे,
प्यास तेरी मिट जाएगी,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम

राम नाम रस पी ले प्यारे,
प्यास तेरी मिट जाएगी,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम,
राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम

Leave a Comment