राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)

राम से मिला दे


राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)

दिल से निकला है नाम तेरा
तू ही आकर समझा दे
कोई राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे

राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे
कोई राम से मिला दे

दिल में बस एक नाम है
तेरी ही भक्ति का ये अंजाम है
दिल में बस एक नाम है
तेरी ही भक्ति का ये अंजाम है

जो कुछ भी चाहा मैंने तूने दिया है
जो कुछ भी चाहा मैंने तूने दिया है
तेरे ही धुन में मन ये जिया है
कोई मुझे तेरा राह दिखला दे
राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे
कोई राम से मिला दे

राम के बिना मेरा जी ना लगे है
उसके सिवा मन में कुछ ना चले है
उसका ही धुन मेरे सर पे सवार है
उसके बिना मेरा जीना बेकार है
कोई उसे ये जा कर बता दे
राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे

मानो ना मानो दिल में बस राम राम है
उसकी कृपा से बिगड़े बने सारे काम है
उसने दिया मुझको हर पल सहारा
उस पर ही मैंने अपना सब कुछ है वारा
चाहने वाले को ना ऐसी सजा दे
राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे
मेरा राम से मिला दे
राम से मिला दे
मेरे राम से मिला दे
राम से मिला दे
कोई राम से मिला दे
राम से मिला दे

Singer – Manjit Pandey
Music – Manjit Pandey
Mix/Master – Manjit Pandey


Leave a Comment