शिव शंकर रखवाला मेरा

कर्पूरगौरं
करुणावतारं
संसार सारं
भुजगेन्द्रहारम
सदा वसन्तं
हृदयारविन्दे
भवं भवानी
सहितं नमामि
भवं भवानी
सहितं नमामि
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला
मंगल कारी नाम है उनका
मंगल कारी नाम है उनका
 शम्भू भोला भला
मेरा शिव शंकर रखवाला
मेरा शिव शंकर रखवाला
मेरा शिव शंकर रखवाला
जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये
 योगी जिनका ध्यान लगाये
जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये
योगी जिनका ध्यान लगायें
मन उनका मतवाला मेरा
 मन उनका मतवाला मेरा
 शिव शंकर रखवाला
जो भी शिव शिव नाम ध्यावे
 वो ही मन वांछित फल पावें
 जो भी शिव शिव नाम ध्यावे
 वो ही मन वांछित फल पावें
ऐसा शिव किरपाला मेरा 
ऐसा शिव किरपाला मेरा 
शिव शंकर रखवाला
विध्र हरे संताप मिटायें 
युग युग की सब पाप जलायें
 विघ्न हरे संताप मिटायें
 युग युग की सब पाप जलायें
ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा
ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा
शिव शंकर रखवाला
ज्ञानी जिन्हे विचारक हारे
भक्तन के वो खड़ा द्वारे
 ज्ञानी जिन्हे विचारक हारे
भक्तन के वो खड़ा द्वारे
ऐसा दीनदयाला मेरा
ऐसा दीनदयाला मेरा
शिव शंकर रखवाला
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला
तुम लौट के आओ ना गजानन लिरिक्स
परोपकार करने से फर्क तो पड़ता है – प्रेरक कहानी
