सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी मैया तोरे आँगन में लिरिक्स

सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी मैया तोरे आँगन में

सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई


ढोल नगाड़े मृदंग बाजे
तेरे भगत माँ झूम के नाचे
बजत नगड़िया हो और बाजत बधाई
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई


आरती गाए शंख बजाये
कोई चमन के फूल चढ़ाये
कोई खिलाये सबको मिठाई
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई


भीड़ लगी है आज तो भारी
थिरक रहे है नर और नारी
मन में सभी के खुशिया है छायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई


सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई

सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स

मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स

Leave a Comment