सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई लिरिक्स

सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई

सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई,
झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई,
सखियाँ को संग लाई, श्री राधा रानी झूलन को आई,
सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई ।।

कृष्ण भी झूले संग में, राधा भी झूले,
देख युगल छवि, सावन भी झूले,
अंबर घटा घिर आई, श्री राधा रानी झूलन को आई,
सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई ।।

अम्बोवा की डाली, शोभा है न्यारी,
मस्ती में गाए, बृज की सब नारी,
नाच के चुनरी लहराई, श्री राधा रानी झूलन को आई,
सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई ।।

धरती भी झूमे, सखियाँ भी झूमे,
हरी भरी बगिया की, कलियाँ भी झूमे,
पवन चले पुरवाई, श्री राधा रानी झूलन को आई,
सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई ।।X

सावन की सबको बधाई pdf

श्री बाँकेबिहारी की अँगूठी लीला

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की -भजनकिशोरी कुछ ऐसा इन्तजाम हो जाये- bhajan
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में लिरिक्सछाएं काली घटाएं तो क्या लिरिक्स-Radha rani bhajan
मोहे ब्रज की धुल बना दे लिरिक्स-एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स

Leave a Comment