हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ ।
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मै ध्याऊँ ||


भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु ।
भगतों की माने तुम हो,
बड़े ही कृपालु ।।


मुझे भी संवारों जैसे,
ओरो को संवारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ ।
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ।।


नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||


हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे ।
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ।।

मुझे अपना बना लो श्याम बेटी कह बुला लो लिरिक्स

किते बोल वे झल्लया कावां लिरिक्स

Leave a Comment