इसे श्रवण कर मिट जाती है सौ जन्म की व्यथा
इसे श्रवण कर मिट जाती है,
कथा श्रवण कर मिट जाती है,
सौ जनम जनम की व्यथा,
जय श्री राम कथा ।।
जय जय राम कथा
राम कथा कलिकामद गाई,
सुजन संजीवनी मूर सुहाई।
बुद्धि विश्राम सकल जन रंजन,
रामकथा कलि कलुष बिभंजनि ।
तेरा परमारथ बन जाए,
मेरा परमारथ बन जाए,
श्री नारद कर यथा,
जय जय रामकथा,
जय श्री रामकथा ।।
महामोह महि शेष विशाला,
राम कथा कालिका कराला ।
रामकथा शषि किरन समाना,
संत चकोर करहिं जेहि पाना ।
पीकर तू भी अमर हो जाएं,
गाकर तू भी अमर हो जाए,
श्री हुनमंत यथा,जय जय रामकथा,
जय श्री रामकथा ।।
राम कथा कलि बिटप कुठारी,
सादर सुन गिरिराज कुमारी।
राम कथा सुन्दर करतारी,
शंशय बिहग उड़ाव निहारी।
तेरा सब संसय भागेगा,
मेरा सब संसय भागेगा,
माँ पार्वती कर यथा,
जय जय रामकथा,
जय श्री रामकथा ।।
सुनहुँ तात जेहिं कारन आयहुँ,
सो सब भयहुँ दरस तव पायहुँ।
देखि परम पावन तव आश्रम,
गयहुँ मोह संषय नाना भरम।
अब श्री राम कथा अति पावनि,
सदा सुखद दुख पुंज नसावनि ।
सादर तात सुनावहु मोही,
बार बार विनवहुँ प्रभु तोही।
जय जय रामकथा, जय श्री रामकथा।।
इसे श्रवण कर मिट जाती है,
कथा श्रवण कर मिट जाती है,
सौ जनम जनम की व्यथा,
जय जय राम कथा,
जय श्री राम कथा ।
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता
- मुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की लेना लिरिक्स