सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है किस्मत वालो के
सांवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं ||
गहरा हो नाता बाबा का जिनसे,
मिलने को बाबा आता है उनसे,
उनका वो साथी बन जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता है ।।
कृपा बरसती है जिसपे इसकी,
तक़दीर लिखता हाथो से उसकी,
गम का अंधेरा छट जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं ||
भजन सुनाते जो इसको प्यारे,
उसके तो परिवार के वारे न्यारे,
मंदिर सा घर बन जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वाला के,
घर में श्याम आता हैं ।।
कुछ भी असंभव होता नही है,
महफ़िल में इसकी होता यही है,
सब कुछ सुनील यहाँ मिल जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता है ||
सांवर की महफिल को
सांवरा सजाता है,
किस्मत वाला के,
घर में श्याम आता है।॥
मेरे गुरु ही गोविन्द है दूसरा ना कोई लिरिक्स
ये दुनिया गोरख धंधा है सब जग माया में अँधा है लिरिक्स
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स
- मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स