
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मै मुक्कदर का मारा हु माता
अपने चरणों से मुझको लगा लो
दरबदर मै भटकने लगा हु
दम निकल जायेगा माँ बचालो
दम निकल जायेगा माँ बचालो
करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ
दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में
टुटके मै बिखर सा गया हु
आ गया हु कहा से कहा मै
करदे कृपा हे माँ शेरोवाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो
महिषासुर को मिटाती हो मैया
शहस्त बाहू बढे जब भी पापी
दुर्गे काली हो जाती हो मैया
कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
भर दे झोली मेरी भी शेरावाली
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता