काली कंकाली मैया शक्ति भवानी रे अरे दायोडी भुजा पर
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे ।
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ। २
आगे तो आगे भेरू,
डमरू बजावे रे ।
लारे लारे मैया चली
आवे ओ नाथ । २
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे ।
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ। २
साची बतावा राजा,
डर थारो लागे रे।
झूठ मासु बोलियों
कोणी जावे राज । २
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे ।
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ। २
गंगा तट पे भुत लाग जा,
भक्तो का मन धाम है।
समसानो के वासी है ये,
सारे जग में नाम है।२
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे ।
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ। २
के बतलावा राजा,
के बतलावा राजा रे ।
दान तो में थासु लेबा
आई ओ राज । २
थारो तो शीश रानी,
मैया ने देवो।
दुनिया माई नाम थारो
होसी ओ राज । २
काली कंकाली मैया,
शक्ति भवानी रे ।
अरे दायोडी भुजा पर,
भेरू खेले हो माँ। २