शिव शंकर रखवाला मेरा SHIV SHANKAR RAKHWALA MERA LYRICS

शिव शंकर रखवाला मेरा

शिव शंकर रखवाला मेरा

कर्पूरगौरं
करुणावतारं
संसार सारं
भुजगेन्द्रहारम
सदा वसन्तं
हृदयारविन्दे
भवं भवानी
सहितं नमामि
भवं भवानी
सहितं नमामि

शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

मंगल कारी नाम है उनका
मंगल कारी नाम है उनका
शम्भू भोला भला
मेरा शिव शंकर रखवाला
मेरा शिव शंकर रखवाला
मेरा शिव शंकर रखवाला

जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये
योगी जिनका ध्यान लगाये
जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये
योगी जिनका ध्यान लगायें

मन उनका मतवाला मेरा
मन उनका मतवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

जो भी शिव शिव नाम ध्यावे
वो ही मन वांछित फल पावें
जो भी शिव शिव नाम ध्यावे
वो ही मन वांछित फल पावें

ऐसा शिव किरपाला मेरा
ऐसा शिव किरपाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

विध्र हरे संताप मिटायें
युग युग की सब पाप जलायें
विघ्न हरे संताप मिटायें
युग युग की सब पाप जलायें

ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा
ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

ज्ञानी जिन्हे विचारक हारे
भक्तन के वो खड़ा द्वारे
ज्ञानी जिन्हे विचारक हारे
भक्तन के वो खड़ा द्वारे

ऐसा दीनदयाला मेरा
ऐसा दीनदयाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला मेरा
शिव शंकर रखवाला

तुम लौट के आओ ना गजानन लिरिक्स

परोपकार करने से फर्क तो पड़ता है – प्रेरक कहानी

शिव शंकर रखवाला मेरा SHIV SHANKAR RAKHWALA MERA (PDF)

Leave a Comment