मै आया हूँ तेरे द्वारे
श्लोक – 1
|| प्रथमे गौराजी को वंदना,
द्वितीय आदि गणेश ||
|| ओ तृतीय सुमिरा माँ शारदा,
मेरे कारज करो हमेश ||
श्लोक – 2
|| पहले किसे मनाइए,
किसका कीजे ध्यान ||
|| मात पिता गुरु आपणा
सकल पुरुष का नाम ||
फ़िल्मी तर्ज – तू जब जब मुझको पुकारे
मै आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विघ्न विनाशन
हारे मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया तेरा
बस ध्यान किया
ओ विधन विनाशन
हारे मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया तेरा
बस ध्यान किया
गजानन नाम लिया
प्रथम मनाऊ मैं तुम्हे,
गौरी पुत्र गणेश जी
दुस्टों का करते दमन,
काटो कठिन कलेश जी
विद्या का भंडार है,
माया बड़ी अपार है
ये अद्भुत अवतार है,
सबका बेड़ा पार है
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया
गजानन नाम लिया
रूप चतुर्भुज है तेरा,
मूरत बड़ी विशाल है
मूसे पे असवार हो,
बड़ी निराली चाल है
रिद्धि सिद्धि सेवा करे,
योगीजन तेरा ध्यान धरे
भक्तो का उद्धार करे,
भवसागर से पार करे
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया
गजानन नाम लिया
मै आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विधन विनाशन
हारे मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया तेरा
बस ध्यान किया